बांका, फरवरी 26 -- बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिलेवासियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि एनएच विभाग शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बायपास निर्माण कार्य शुरू कर दी है। दरअसल, ग्रामीणों से मंत्रणा के बाद निर्माण कार्य को हरी झंडी दे दी गई है। बता दें कि, निर्माण कार्य को लेकर थोड़ी परेशानी थी। जिस पर पुल निगम के ईई खुद पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और बायपास से होने वाले फायदा से अवगद कराया। वहीं जितारपुर के समीप चांदन नदी पर नया पुल निर्माण कार्य को हरी झंडी दे दी गई है। साथ ही पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 161 करोड़ की लागत से बायपास का निर्माण झिरवा से जोगडीहा तक बनेगा। इसमें चांदन पुल पर 450 मीटर लंबा एक नया पुल का भी निर्माण कराया जायेगा। जबकि पुल की चौड़ाई 16 मीटर होगी, जहां भारी वाहनों के पर...