चाईबासा, मई 29 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रम अधीक्षक से मुलाकात कर भवन एवं अन्य निर्माण के नाम पर जगन्नाथपुर के ग्रामीणों से अवैध वसूली के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। कोड़ा ने बताया कि ग्रामीणों को नोटिस भेजकर उनसे निजी आवासीय मकानों के निर्माण पर 1% से 2% लागत की राशि या Rs.17 प्रति वर्ग फीट के हिसाब से धनराशि मांगी जा रही है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी है। उन्होंने इस अवैध वसूली को लेकर कड़ा ऐतराज़ जताते हुए कहा कि यदि यह जबरन वसूली तत्काल नहीं रोकी गई, तो भाजपा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...