बगहा, नवम्बर 10 -- बेतिया/मझौलिया, हिसं/एप्र मझौलिया थाना के महोदीपुर गांव में पिछले 6 नवंबर को बंधक बने दंपति को मुक्त कराने गए दारोगा अरविंद कुमार ग्रामीणों से गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में फंस गए है। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने मझौलिया थाने के दारोगा अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। वहीं दारोगा के विरूद्ध मझौलिया थाने में थानाध्यक्ष अवनिश कुमार सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी हैं। पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि दारोगा अरविंद कुमार को निलंबित कर उनके खिलाफ मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जाता है कि मझौलिया थाना क्षेत्र के महोदीपुर निवासी दिलीप गोस्वामी की शादी रामनगर बनकट गांव के वशिष्ठ गिरी की लड़की से हुई है। विगत छह नवंबर की शाम किसी ...