जहानाबाद, नवम्बर 2 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार दुबे द्वारा रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के साथ संयुक्त रूप से अरवल विधानसभा क्षेत्र के वलनरेवल मतदान केन्द्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखदूमपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा सुगम मतदान हेतु किए गए सभी एएमएफ के अंतर्गत तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया गया। सचिव श्री दुबे ने मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, रैप, बिजली. शेड, फर्नीचर आदि सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान सचिव श्री दुबे ने आस-पास के ग्रामीणों से भी संवाद किया और मतदान से संबंधित उनकी राय एवं सुझाव जाने। ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि इस मतदान केंद्र ...