बलिया, जुलाई 16 -- मनियर। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय मर्जर कर बंद किए जाने से आक्रोशित बहदुरा के ग्रामीण और भाकपा-माले के नेताओं ने बुधवार को चांदूपाकड़ सिनेमा हाल से मार्च निकालकर कर बीआरसी कार्यालय पहुंचे और बीईओ सुरेन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से ग्रामीणाओं तथा नेताओं ने बताया है कि प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाई की फीस काफी अधिक है, लिहाजा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के अभिभावक इसका वहन नहीं कर सकते हैं। बहदुरा का विद्यालय 50 बच्चों की मानक पूर्ण करते हुए पिछले 50 वर्षों से संचालित है, जिसे बंद किए जाने से गरीब और मजलूम के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। चूकि दूर जाने में बच्चों को तरह-तरह की कठिनाइयां आ रही है। जनहित में स्कूल चालू कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर भुवाल, बसंत कुमार सिंह, बशिष्ठ राजभर, स...