अररिया, फरवरी 22 -- पलासी । (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के भीखा पंचायत के वार्ड नंबर 13 मझुआ लोखडा गांव प्रेमी युगल ने ग्रामीणों व स्थानीय मुखिया आदिल रजा, सरपंच रजाबुल खां आदि की मौजूदगी में शुक्रवार को स्थानीय काली मंदिर में शादी रचा ली। चंचल कुमारी व मधुसूदन मंडल को ग्रामीणों ने आशीर्वाद देकर दोनो को सम्मानपूर्वक विदा किया। जानकारी अनुसार स्थानीय गांव के बिरेंद्र मंडल की पुत्री चंचल कुमारी का श्याम मंडल के पुत्र मधुसूदन मंडल से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला सामने आने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवा दी। मौके पर वार्ड सदस्या मुन्नी देवी, पूर्व सरपंच दयानंद मंडल, मुरारी ठाकुर, विकास कुमार ठाकुर, प्रितम कुमार ठाकुर, प्रेमी व प्रेमिका का माता-पिता श्याम मंडल, अनिता देवी, बिरेंद्र मंडल, करूणा देवी आदि मौजू...