पाकुड़, नवम्बर 17 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम ने रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पाकुड़ में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की बिजली, पानी, आपूर्ति, चापाकल, पीसीसी रोड, डीप बोरिंग सहित विभिन्न समस्याओं को एक-एक कर विस्तार से सुना और संबंधित विभागों से तत्काल समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बारी-बारी से भेंट-मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों, जनसमस्याओं एवं आगामी कार्यक्रमों पर गहन चर्चा की। हर कार्यकर्ता की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए समाधान के लिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, जिला प्रवक्त...