अल्मोड़ा, दिसम्बर 14 -- द्वाराहाट, संवाददाता। बीते दिनों हुए गुलदार के हमले के बाद एक तरफ जहां ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं, दूसरी ओर वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगा दिया है। लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की गई है। वन क्षेत्राधिकारी द्वाराहाट गोपाल दत्त जोशी के नेतृत्व में टीम ने गुलदार प्रभावित गांव गनाई में पिंजरा लगाया। पूर्व में गुपटली व ध्याड़ी में भी पिंजरा लगाया गया था। वन विभाग की ओर से लगातार गश्त की जा रही है और ट्रैप कैमरा लगाकर निगरानी रखी जा रही है। वन विभाग की टीम ने गवाड़, ईड़ा, कांडे, जमीनीपार, बुधीना, जमीनिवार, भंडारगाव, उलेनी, चितेली, गनाई, ध्याड़ी, गुपटली आदि क्षेत्रों में लोगों के साथ संवाद किया। लोगों से शाम होने के बाद अकेले घर से बाहर नहीं निकलने, घरों के पास साफ सफाई रखने, झाड़ी कटान करने, घरों के बाहर प्रयाप्त रो...