लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- इलाके के ग्रामीण इन दिनों दोहरी मुसीबत झेल रहे हैं। एक ओर रात को बदमाशों का खौफ उन्हें चैन की नींद नहीं लेने देता, तो दूसरी ओर दिन में खेतों में बाघिन और उसके शावकों की मौजूदगी से लोग खेती-किसानी करने तक से डर रहे हैं। ग्रामीण संजय का कहना है, रात में चोरी-डकैती का डर बना रहता है। जागते-जागते थक जाते हैं, लेकिन नींद लेना मुश्किल है। वहीं किसान कमलेश बताते हैं कि सुबह होते ही बाघिन के डर से खेतों में चारा काटने तक नहीं जा पाते। शावकों के साथ बाघिन टहलती दिखती है, जिससे जान जोखिम में डालकर कोई भी खेत में नहीं जाना चाहता। ग्रामीण महिला मीना देवी का कहना है कि पशुओं के लिए चारा नहीं ला पा रहे हैं। भूसा खिलाकर काम चला रहे हैं, खेती का काम भी रुक गया है। किसानों का कहना है कि प्रशासन और वन विभाग यदि समय रहते ठोस कदम नही...