बहराइच, जुलाई 8 -- मिहींपुरवा। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के बोटनिहा गांव में मंगलवार की सुबह अनत्ता संघा द्वारा 100 आम के पौधों को 100 परिवारों में वितरित किया गया। अनत्ता संघा के संस्थापक याहू बाबा ने कहा कि हरियाली पीढ़ियों के लिए जरूरी है। अनत्ता संघा के स्वयंसेवक सोमवर्धन पाण्डेय ने आम के पौधों का वितरण करते हुए ग्रामीणों को बताया कि हम ऐसे पौधों के रोपण पर जो दे रहे हैं जो फल देने वाले हों जिससे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण संभव हो बल्कि ग्रामीणों के लिए आय का साधन भी हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...