चक्रधरपुर, अप्रैल 14 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गांव के अहलाद नंदन महतो के इरान मे एक हादसे में हुई मृत्यु के बाद 18 दिन बीत जाने के बावजूद शव अबतक गांव नहीं पहुंचने से न सिर्फ परिजन बल्कि गांव के लोग भी इंतजार कर रहे हैं। अहलाद नंदन के पैतृक गांव तरतरा में मातम पसरा हुआ है। लोगों का कहना है की केंद्र सरकार व विदेश मंत्रालय को इस पर गंभीरता से लेते हुए शव भारत लाने को लेकर जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। 18 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक विदेश मंत्रालय द्वारा बेहतर पहल नहीं दिख रही है। इससे परिजन के साथ आसपास के ग्रामीण भी चिंतित हैं। इधर ग्रामीण मुंडा हिमांशु महतो ने कहा कि पिछले 18 दिनों से गांव मातम पसरा हुआ है। गांव के लड़के का शव नहीं आना चिंता का विषय है। पूरे गांव के लोग उसके शव के आने का इंतजार में हैं। केंद्र एवं राज...