गिरडीह, अक्टूबर 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। चाईबासा में हक और सुरक्षा की शांतिपूर्ण मांग कर रहे आदिवासी ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार शाम भाजपा ने शहर के टावर चौक पर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। इससे पूर्व भाजपा नेता और कार्यकर्ता झंडा मैदान में एकत्रित हुए। यहां से झंडा बैनर के साथ निकले और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि चाईबासा में आदिवासी समाज के लोगों ने लगातार हो रहे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एनएच रोड और चाईबासा बाइपास पर दिन के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन के द्वारा आन्दोलन कर रहे आदिवासियों ग्रामीणों पर लाठी चार्ज और आंसू के गोले छोड़े गए। कईयों पर झूठा...