रामपुर, जनवरी 3 -- पटवाई क्षेत्र के मढैयान जोलपुर निवासी विनोद कुमार का छोटा भाई गौरव सिंह व दादाजी किशनलाल घर के आंगन में बैठे हुए थे। उस समय गांव के ही नेपाल सिंह ने दोनों को गालियां दीं। विरोध किया तो ईंट-पत्थर मारने लगा, जिससे उनके भाई और दादाजी ने कमरे में घुसकर जान बचाई। दोनों के शरीर पर चोटें भी आईं हैं। शोर मचाने पर लोगों ने बचाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...