बागेश्वर, अक्टूबर 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिले में एंबुलेंस सेवा पर आए दिन लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। रविवार को एक बार फिर तीली के ग्रामीणाों ने सेवा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यदि समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो चालक डिगर की जान बच जाती। वाहन मिलने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। लीती की ग्राम प्रधाान मीना देवी का कहना है कि घायल चालक को डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया था, जिला अस्पताल की दोनों एंबुलेंस हल्द्वानी गए हुए थे। उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया जो कपकोट से यहां पहुंची, लेकिन तब तक चालक की मौत हो गई थी। चाकल के मौत होते ही गांव के युवाओं का गुस्सा फूट गया। उन्होंने जिला अस्पताल में प्रदर्शन किया। एंबुलेंस के खिलाफ रोष व्यक्त किया। यहां प्रकाश बाछमी, पंकज कुमार, राहुल कुमार बाराकोटी, ललित दानू, गौरव कोरंगा, भगत सिंह, प्रेम...