औरैया, नवम्बर 30 -- औरैया। कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर सहार उपखंड अंतर्गत ग्राम सुन्दरपुर के समीप रविवार को ग्रामीणों ने हाईटेंशन विद्युत लाइन चोरी करते तीन युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। वारिश व आंधी के कारण पहले से ही क्षतिग्रस्त पड़ी लाइन को चोर काटकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर तत्काल पुलिस व विद्युत विभाग के जेई महेंद्र प्रताप को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जेई को तीनों आरोपित सौंप दिए गए। विद्युत विभाग के अनुसार सुन्दरपुर के समीप हाईटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति बाधित चल रही थी। इसी दौरान चोर कई बार लाइन काटकर चोरी कर चुके थे। रविवार को ग्रामीणों ने उन्हें करीब 500 मीटर लाइन काटते हुए पकड़ लिया। जेई महेंद्र प्रताप ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और विधिक कार्रव...