रामगढ़, जनवरी 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। चुंबा, बुमरी और सेनेगढ़ा के ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र बुधवार को झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हजारीबाग को सौपा है। ग्रामीणों ने आवेदन में सेनेगढ़ा स्थित फैक्ट्री के प्रदूषण से लोगों की स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी चंदन कुमार ने उनके मांगों पर सकारात्मक पहले करने का आश्वासन दिया है। मांग पत्र सौंपने वालों में नंदकिशोर कुमार, सुरेन्द्र महतो, मिथुन कुमार, अभिषेक कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...