जौनपुर, दिसम्बर 12 -- खुटहन(जौनपुर)। बिशुनपुर चौराहे के नुक्कड़ पर स्थापित हनुमान जी की मूर्ति लगभग एक माह पूर्व गिरकर खंडित हो गई थी। तभी से लोग खंडित मूर्ति की पूजा कर रहे थे। ग्रामीणों ने आपस में मिलकर शुक्रवार को नयी मूर्ति लाकर पूजन अर्चन के बाद स्थापित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 40 वर्ष पूर्व चौराहे के बगल सरायमोद्दीनपुर मार्ग के नोक्कड़ पर हनुमानजी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठित की गई थी। बीते लगभग एक माह पूर्व इसी के बगल पुलिस चौकी का नव निर्माण कराया गया था। उसी के कुछ दिनों बाद प्रतिमा गिरकर खंडित हो गई थी। गांव के आलोक त्रिपाठी, वरुण मिश्रा,श्रीभवन तिवारी, अनिल यादव,ओपी यादव, राजन सिंह, सूबेदार यादव आदि के सहयोग से पुनः मूर्ति स्थापित करा दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...