देवरिया, जुलाई 27 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के लाखोपार-महुआबारी मुख्य मार्ग पर लाखोपार के समीप ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क काफी दिनों से टूट कर खराब हो गई है। बारिश के बाद गड्डायुक्त सड़क में जलजमाव हो जा रहा है। इससे स्कूल जाने वाले छात्रों समेत ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। शनिवार को एडवोकेट प्रकाश तिवारी निराला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गड्डायुक्त सड़क पर लगे पानी में रोपाई कर के विरोध दर्ज किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि भाटपाररानी से निकली यह सड़क लाखोपार मल्हनी होते महुआबारी में सलेमपुर भाटपाररानी मार्ग से जुड़ जाती है। भाटपाररानी के लिए यह एक तरह से बाईपास रोड है। यह सड़क लाखोपार ग्राम में अनेको जगह टूटकर गड्ढे में परिवर्तन हो चुकी है। बरसात में राहगी...