चक्रधरपुर, सितम्बर 23 -- गोईलकेरा। गोईलकेरा प्रखंड के आराहासा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के तहत कुरकुटिया से बोरोई से संगाजाटा तक 13 किलो मीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसी सड़क के निर्माण में संवेदक द्वारा गड़बड़ी करने और गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण नहीं करने का आरोप लगाते हुये सोमवार को मुखिया जोंको अंगरिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है, इस कारण सड़क पुन: जल्द जर्जर हो जायेगी और इसका खामियाजा ग्रामीणों को ही भुगतना पड़ेगा। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस मामले को लेकर जल्द ही उपायुक्त को मांग पत्र सौंप कर शिकायत किया जायेगा। इसके बाद भी अगर सड़क निर्माण में सुधार ...