गाजीपुर, मार्च 4 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बीपीएमयू यूनिट, इमरजेंसी सेवा और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात पर शिफ्ट किए जाने पर सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। पीएचसी के मुख्य गेट पर ताला बंद करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को करीब साढ़े तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा। सूचना पर पहुंची बहरियाबाद पुलिस के साथ ही गांव के संभ्रांतजनों और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज सिंह के अश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देश के अनुपालन के क्रम में डीएम के आदेशानुसार सीएमओ ने निर्देशित किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाए। इस क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर ...