कटिहार, जून 21 -- सालमारी, एक संवाददाता। सालमारी पंचायत के वार्ड संख्या 3 में शुक्रवार को नशीले पदार्थ स्मैक के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ। स्थानीय लोगों की सतर्कता और साहस के चलते एक व्यक्ति को स्मैक खरीदते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। जिससे इलाके में लंबे समय से चल रहे इस गोरखधंधे की पोल खुल गई। ग्रामीणों के अनुसार इलाके के एक दुकानदार द्वारा महीनों से नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही थी। इस अवैध धंधे को लेकर पहले भी कई बार पुलिस को गुप्त सूचना दी गई थी। लेकिन किसी कारणवश कार्रवाई नहीं हो सकी। शुक्रवार को जैसे ही एक व्यक्ति स्मैक खरीदने पहुंचा। पहले से घात लगाकर बैठे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सालमारी थाना की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद मामले की गंभीरता क...