चम्पावत, फरवरी 15 -- टनकपुर। ज्ञानखेड़ा और मोहनपुर के ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में कैंप कार्यालय और ऊर्जा निगम के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है। शनिवार को ज्ञानखेड़ा के निवर्तमान प्रधान नरी राम और बीडीसी गीता सेठी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के एसडीओ मयंक भट्ट को ज्ञापन दिया। कहा कि ऊर्जा निगम गांव में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रहा है। गांव में अधिकतर ग्रामीण मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। जो प्रीपेड मीटर रिचार्ज करने में असमर्थ हैं। उन्होंने गांव में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की मांग की है। यहां हरिओम सेठी, नितिन चंद, कपिल चंद, दिनेश भट्ट, सुभाष चंद, सतीश चंद, अर्जुन सिंह बिष्ट, दीपक पचौली, ललित मोहन भट्ट आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...