कटिहार, मई 24 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत के नवादा गांव में बच्चा खेलाने वाली पमरिया तीन महिला को ग्रामीणों ने बच्चे की मां के कान से सोने की बाली खुलवा कर भागने के आरोप में पकड़कर जमकर हंगामा किया। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर बच्चे की मां सरिता देवी व दादी शांति देवी ने बताई कि मेरे घर तीन महिला बच्चा खेलाने पहुंची और बच्चा खेलाने के बाद उसे हम लोग पांच सौ रुपए और चावल देने लगे तो वह लोग नहीं लेने लगी। साथ ही और पैसे की मांग करते हुए बोली अगर पैसा नहीं देगी तो कान का बाली दे दो। उन लोगों ने बहला फुसलाकर कान की बाली खुलवाकर तेजी से सड़क में आकर टोटो में बैठ जाने लगी। तभी हमलोग चिल्लाने लगे की कान की बाली दे दो तो वे लोग एक नहीं सुनी और टोटो में बैठकर भागने लगी। तभी कुछ ग्रामीणों ...