कौशाम्बी, जून 21 -- पिपरी थाने के दुर्गापुर गांव के ग्रामीणों ने सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। लोगो ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम को इस संबंध में प्रार्थनापत्र दिया। एडीएम ने एसडीएम को शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। विकास खंड नेवादा के दुर्गापुर गांव की सुनीता देवी पत्नी नंदलाल द्विवेदी ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उन्होंने वेदमणि मिश्रा से जमीन खरीदा था। उस पर गांव के ही एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने आपत्ति लगा दी थी। जबकि उस जमीन से उसका कुछ भी लेना देना नहीं है। वहीं गांव के संजय कुमार पुत्र सरजू प्रसाद ने बताया कि उसकी जमीन पर भी इस अधिकारी ने जबरन कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है। गांव के ही नारायण दास पुत्र लाल बहादुर के अनुसार उनकी जमीन पर ...