उत्तरकाशी, जुलाई 1 -- डुंडा ब्लॉक के धनारी पट्टी स्थित पटुड़ी और ढुंगालधार के ग्रामीणों ने सेम-मुखेम मोटरमार्ग निर्माण की मांग उठाई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्या के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। ग्रामीणों ने सीएम की घोषणा में स्वीकृत सेम-मुखेम मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू न होने पर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। सोमवार को धनारी पट्टी के पटुड़ी, ढुंगालधार के ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम प्रशांत कुमार आर्य को एक ज्ञपपन प्रेषित किया। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गत वर्ष 2023 में उत्तरकाशी भ्रमण के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामलीला मैदान में पांचवें धाम को जाने वाले पटूड़ी-सेम-मुखेम मोटर मार्ग निर्माण को लेकर आशवस्त किया था,...