लातेहार, अक्टूबर 14 -- लातेहार प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के गोवा गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई। जब सीएमपीडीआई के कर्मी कोयला जांच के लिए गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने जांच कार्य का कड़ा विरोध करते हुए बोरिंग कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बिना पूर्व सूचना और ग्रामसभा के अनुमोदन के उनके खेतों व रैयती भूमि पर जबरन जांच कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीण बाबूलाल उरांव, उमेश सिंह, चिपुर साव, बब्लू ठाकुर, सरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, पंकज प्रसाद सहित अन्य ने बताया कि गांव में न तो कोई ग्रामसभा आयोजित की गई है और न ही रैयतों को जांच कार्य के बारे में सूचित किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएमपीडीआई के कर्मी अचानक गांव में बोरिंग मशीन लेकर पहुंच जाते हैं और मनमाने तरीके से भूमि पर जांच शुरू कर देते हैं। ग्रामीण...