जामताड़ा, मई 9 -- ग्रामीणों ने सिमेंट लदा मालवाहक वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंपा करमाटांड़, प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल से सीमेंट लोड कर करौं की ओर जा रही एक मालवाहक वाहन को गुरुवार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मालवाहक वाहन(407 वाहन) संख्या-डब्लूबी 39 ए 6835 पर 30 बोरा अल्ट्राटेक सीमेंट सीमेंट एवं 70 बोरा अंबुजा सीमेंट लोड था। यह सीमेंट की बिक्री बंगाल होनी है। वहीं वाहन चालक अजय खां ने बताया कि पश्चिम बंगाल के डीलर मल्लिक रोज के यहां सीमेंट लोड किया गया था। यह सिमेंट देवघर जिला के करौं बाजार स्थित कुणाल हार्डवेयर में डिलीवरी करने जाना था। इससे पूर्व ग्रामीणों ने मालवाहक गाड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर मामले को लेकर मनीष कुमार ने बताया कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल से सीमेंट खरीदकर झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं, जो एक तरह से ...