हरदोई, अगस्त 27 -- माधौगंज। थाना क्षेत्र के गांव पड़रा लखनपुर में सोमवार की देर रात ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक पिकअप वाहन को घेरकर पकड़ लिया। पिकअप पर चार पड़वा (बैल) लदे हुए थे। उसमें सवार सात लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों के अनुसार पिकअप की लाइट बंद थी। संदिग्ध गतिविधियों से लोगों को चोरी का शक हुआ। दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। वाहन सहित सात लोगों को घेरकर थाने पहुंचा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पकड़े गए लोगों की कड़ी जांच कर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग बिराईचमऊ के रहने वाले हैं। वे तीन पड़वा रूही बाजार लेकर जा रहे थे। जांच में कोई अपराध सिद्ध नहीं हुआ है। फिर भी एहतियात के तौर पर उनकी गतिविधियों ...