बागपत, फरवरी 14 -- आजमपुर मुलसम गांव में एक महीने पूर्व एक सांड कंटीले तारों में उलझकर घायल हो गया था। सांड का ग्रामीणों ने ईलाज भी कराया, लेकिन ठीक नही हो सका और उसकी मौत हो गई। किसान प्रवीण ने ग्रामीणों को एकत्र कर सांड की सात दिन की तेरहवीं मनाई। जिस पर यज्ञ का आयोजन किया। ग्रामीणों ने यज्ञ में भी आहुतियां डाल कर सुख शन्ति की कामना की। यज्ञ के ब्रह्मा गौरव शर्मा व यजमान अनिल कुमार रहा। भंडरे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान कृष्णपाल, संजू, श्रीचंद, जोगिंद्र, छोटू, राहुल, वीरसेन, धर्मवीर, जसवीर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...