सिद्धार्थ, सितम्बर 17 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज के सहायक चकबंदी अधिकारी पर क्षेत्रीय लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी जांच के लिए डीएम ने एसओसी को निर्देशित किया‌ है। बढ़नीचाफा नगर पंचायत के अशर्फी, लौटन, ज्वाला आदि ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में चकबंदी अधिकारी डुमरियागंज पर अभद्र व्यवहार करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बढ़नीचाफा चकबंदी प्रक्रिया में है। वह लोग जब वरासत व दाखिल खारिज करवाने के लिए एसीओ के पास जाते हैं तब एसीओ नशे में धुत रहते हैं वरासत व दाखिल खारिज में 10 से 15 हजार रुपये मांगते हैं। यदि कोई पैसा नहीं दे पाता है तो उन पर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। चकबंदी अधिकारी रियाज अहमद ने बताया कि एसओसी के निर्देश पर दोनों पक्षों को इस संबंध में नोटिस जारी कर बुलाया गया है। उनका पक्ष जानने के बाद...