रांची, अक्टूबर 5 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। भारतमाला परियोजना के तहत बन रही सड़क के लिए रविवार को सिकिदिरी की चाडू पंचायत के ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण पांच घंटे तक रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान सर्विस रोड नहीं बनाई गई इससे उन्हें अपने खेतों, घरों और धार्मिक स्थलों तक आने-जाने में परेशानी हो रही है। सूचना मिलते ही सिकिदिरी थाना की पुलिस और एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं के तुरंत समाधान की दिशा में पहल का भरोसा दिया। अधिकारियों ने सोमवार को स्थल निरीक्षण के बाद सर्वे कर सर्विस रोड निर्माण कराने का लिखित आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए उनकी ओर से संबंधित अधिकारियों को कई बार आवेदन देकर सर्विस रोड नि...