गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गिरिडीह। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में बुधवार को ग्रामीणों के साथ एक संक्षिप्त बैठक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जड़बाद में हुई, जिसमें वहां गिरिडीह-डुमरी रोड में एन.एच. किनारे एक सरकारी जमीन की घेराबंदी कर ग्रामीणों का रास्ता बंद किए जाने का विरोध करते हुए तत्काल उसे खाली कराने की मांग प्रशासन से की गई। इस बाबत ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पूर्व जिप सदस्य एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने बुधवार को जड़बाद पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा इस बारे में ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि जड़बाद मौजा में एक सरकारी परती कदीम के रूप में दर्ज जमीन गिरिडीह के कुछ लोगों ने घेराबंदी कर ली है, जिससे ग्रामीणों का रास्ता तक बंद हो गया है। गिरिडीह के अंचल अधिकारी तथा जिला उपायुक्त को आवेदन ...