जौनपुर, नवम्बर 3 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कबूलपुर गांव में रविवार को ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़कें टूट चुकी हैं और नालियों से गंदा पानी बहने से रास्ते पर चलना दूभर हो गया है। फैसल खान ने बताया कि नाली के पुनर्निर्माण के नाम पर खोदाई कर छोड़ दी गई है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। गांव के सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछली पट्टी और दक्षिण मोहल्ले में कई दिनों से स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिससे रात में अंधेरा रहता है। वहीं महफूज खान ने कहा कि बारिश के दिनों में पूरा रास्ता पानी से भर जाता है, जिससे बच्चों और महिलाओं को दिक्कत होती है। मुख्य रास्ते पर कूड़ा फेंके जाने से बदबू फैल रही है और बीमारी का खतरा बना रहता है। फॉगिंग और दवा छिड़काव न होने पर भी ...