भभुआ, जनवरी 29 -- (पैनल) रामपुर। प्रखंड के गम्हरिया, बहेरा, सोनवार्षा, इंग्लिशपुर, गन्नूपुर, माधवपुर, चमरियांव, पटना आदि गांवों का दौरा कर जिला पार्षद व बसपा नेता विकास सिंह पटेल ने ग्रामीणों का समस्याएं सुनी और उसका समाधान कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने जलनिकासी, सड़क, गली-नाली निर्माण, जर्जर बिजली तार को बदलने सहित अन्य समस्याओं को रखकर इसका समाधान कराने की मांग जिला पार्षद से की। फोटो- 29 जनवरी भभुआ- 13 कैप्शन- रामपुर में बुधवार को ग्रामीणों की समस्या सुनते भभुआ के जिला पार्षद। पूर्व विधायक की मनाई गई जयंती भभुआ। मोहनियां विधानसभा के पूर्व विधायक जेपी आंदोलन से जुड़े शिवाधार पासवान की बुधवार को जयंती मनाई गई। उनके तैचित्र पर माल्यार्पण किया गया। अध्यक्षता बिहार सर्वोदय मंडल के उपाध्यक्ष कालिका सिंह ने की। वक्ताओं ने कहा कि उनके जीवन...