गिरडीह, अक्टूबर 14 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बरमसिया 2 पंचायत में डहुआटांड़ मोड़ से लगभग 7 किलोमीटर लंबे राणाटांड़ मोड़ तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। उक्त सड़क निर्माण में घटिया साम्रगी उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने कार्य का विरोध करते हुए कार्य को बंद करवा दिया है। ग्रामीणों ने तीन मिक्सर मशीन जिसमें मशाला सना हुआ उसे वापस भी भेज दिया। ग्रामीणों ने संयुक्त रुप से कहा कि मिक्सर मशीन में जो मशाला लाया गया उसमें 80 प्रतिशत डस्ट बालू चिप्स और 20 प्रतिशत क्रंक्रीट मिलाया गया था। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण की मांग हम ग्रामीण कितने दिनों से करते आ रहे थे। सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ तब हम सभी ग्रामीणों की आस जगी की कि सभी लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी परंतु घटिया सामग्री का उपयोग करने से कुछ...