पीलीभीत, जुलाई 30 -- पीलीभीत। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया करम में मंगलवार सुबह चार बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसको पुलिस को हवाले कर दिया। आरोप है कि गजरौला पुलिस ने ग्रामीणों से अभद्रता की। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने एकत्र होकर गजरौला थाने का घेराव करते हुए असम हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। लगभग 10 मिनट तक हाईवे जाम रहा। थाना गजरौला क्षेत्र की चौकी जरा के गांव पिपरिया करम निवासी लखविंदर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि एक व्यक्ति सुबह चार बजे उनके घर की दीवार फांद रहा था। नजर पड़ते ही उसने अपने भाई दलजीत को फोन किया तो दलजीत ने चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास 2 किलो आटा, रोटी तथा गांजा ...