महाराजगंज, सितम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गांव-गांव में चोरों के आने की अफवाह को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। खैराटी गांव में रात अफवाह फैलते ही ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। गांव की रखवाली करने लगे। एक संदिग्ध को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की जांच-पड़ताल में संदिग्ध युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त मिला। वह पड़ोसी गांव का रहने वाला था। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि क्षेत्र में फैल रही चोरी और ड्रोन उड़ने की खबरें जांच में महज अफवाह निकल रही हैं। लोग इन पर विश्वास न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही ...