लातेहार, जुलाई 1 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की केड़ पंचायत के रबदी गांव में ग्रामीणों ने अपने निजी खर्च से सड़क बनाई। मूसलाधार बारिश में रबदी औरंगा पुल से रबदी मेन बस्ती तक की सड़क नाली और कीचड़ में तब्दील हो गई थी। आजादी के दशकों बाद भी यह सड़क नहीं बन सकी। हर बारिश में यह रास्ता कीचड़ और पानी से भर जाता है। गांव के युवा समाजसेवी आशीष प्रसाद यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी और मोरम डलवाया। वहीं सड़क को चलने लायक बनाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई गई। हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। अब तक कोई काम नहीं हुआ। गांव के आशीष प्रसाद यादव, जमुना यादव, विनय यादव, अरविंद यादव, मनोज यादव, राजेंद्र यादव, सुधीर यादव, सोनू यादव, बबलू यादव, वीरेंद्र सिंह और सुदामा यादव ने क...