रांची, जुलाई 17 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के परयागो से मड़ईटोली को जोड़ने वाली कच्ची सड़क की मरम्मत गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी चंदा और श्रमदान के माध्यम से की। कुछ दिन पहले भारी बारिश के कारण गार्डवाल नहीं होने से कच्ची सड़क बह गई थी, जिससे मार्ग पर एक बड़ा गड्ढा बन गया था और लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को दी गई थी, परंतु कोई पहल नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते सरकारी ने पहल की होती तो यह स्थिति नहीं आती। उन्होंने सड़क को इस तरह बना दिया है कि पैदल और दोपहिया वाहन की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। ग्रामीणों की यह सामूहिक पहल एक मिसाल बन गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...