रांची, अप्रैल 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। चिलदाग सीमरटोला के ग्रामीणों ने श्रमदान से गांव के दलदली तालाब की साफ-सफाई की। पिछले दो दशक से गांव के इस तालाब में साफ-सफाई नहीं की गई थी। ढाई एकड़ में फैले तालाब के अंदर बड़ी मात्रा में घास-फूस उग गया था। श्रमदान का नेतृत्व चिलदाग के उपमुखिया सोनेलाल महतो ने किया। श्रमदान करनेवालों में जयनाथ महतो, अमन महतो, लब्बू महतो, शिवलाल महतो, मनोज महतो, अबुल महतो, अरविंद महतो, विमल महतो, फूलचंद महतो, रतन महतो, रेणुका देवी, मलवा देवी, सरिता देवी, मनीषा देवी, सुनीता देवी और झुबन देवी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...