चक्रधरपुर, सितम्बर 29 -- गोइलकेरा,संवाददाता गोइलकेरा बाजार क्षेत्र में प्रशासन के लापरवाह रवैये से तंग आकर आखिरकार स्थानीय लोगों ने खुद ही सड़क की मरम्मत करने का बीड़ा उठाया। गोइलकेरा मेन रोड को पुराना पंचायत भवन होते हुए साप्ताहिक हाट बाजार से जोड़ने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से बदहाल है। सड़क के खस्ताहाल रहने के अलावा मुहल्ले की नालियां भी वर्षों से जाम पड़ी है। नालियों का पानी सड़क पर बहता है। जिससे सड़क की स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी। स्थानीय लोगों और बाजार आने जाने वाले राहगीरों का इस सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया था। सड़क पर बहती गंदगी और जलजमाव से बढ़ती परेशानी को देखते हुए लोगों ने श्रमदान से सड़क की मरम्मत करने का निर्णय लिया। अभी नवरात्र और दुर्गा पूजा में इसी सड़क से श्रद्धालु पूजा पंडाल और मंदिरों में आवाजाही कर रहे हैं। उन्हें...