नैनीताल, सितम्बर 5 -- गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के सीम गांव के तोक ढौन को जोड़ने वाला करीब एक किलोमीटर मोटर मार्ग बारिश के बाद पूरी तरह जर्जर हो गया था। इसकी वजह से गांव के 25 परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने स्वयं पहल कर श्रमदान के जरिए सड़क को चलने लायक बना दिया। शुक्रवार को ग्राम प्रधान खीम सिंह बिष्ट की अगुवाई में ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढों में मिट्टी और पत्थर डालकर उसकी मरम्मत की। इससे वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क खराब होने से किसानों की सब्जियां और फल बाजार तक पहुंचाने में कठिनाई हो रही थी। वहीं, रसोई गैस का वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पा रहा था। मजबूरी में लोगों को एक किलोमीटर दूर से गैस सिलेंडर ढोकर लाना पड़ता था। बता दें कि गुरुवार को बेतालघाट में हुई...