रांची, सितम्बर 15 -- तोरपा, प्रतिनिधि। कुदरी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को श्रमदान कर डोडमा सिसई पथ पर छाता नदी में क्षतिग्रस्त डायवर्सन की मरम्मत कर चलने लायक बनाया। डायवर्सन बनने के बाद आवागमन शुरू हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि डोडमा-सिसई पथ में कुदरी गांव के पास छाता नदी में बना पुल तीन वर्ष पहले पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। पुल टूट जाने के बाद डायवर्सन बनाया गया था। इस बरसात में तीन बार डायवर्सन बह गया। पन्द्रह तीन पूर्व डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो जाने से वाहनों का आवागमन लगभग बंद हो गया था। दर्जनों गांव के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर जर्जर पुल से होकर आना जाना करते थे। बीमार आदमी को दस किलोमीटर अधिक दूरी कर दूसरे रास्ते से अस्पताल ले जाना पड़ रहा था। इससे परेशान ग्रामीणों ने श्रमदान कर डाय...