चक्रधरपुर, सितम्बर 21 -- चक्रधरपुर। सेवा पखवाड़ा के तहत एक पेड़ मां के नाम को सफल बनाने के लिए सभी विद्यालयों में पौधरोपण किया जा रहा है। पर्यावरण दिवस से ही प्रत्येक विद्यालय परिसर में पौधे किया जा रहा है। इस कार्य के लिए शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधा लगाया जा रहा हैं। इस कार्य को सफल बनाने के लिए वन विभाग भी सहयोग दे रहा हैं। शनिवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोनुवा प्रखण्ड के गोलमुण्डा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कुलूंडू में श्रमदान कर विद्यालय परिसर का घेराव किया गया। दर्जनों की संख्या में विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावक पहुंचे। विद्यालय में अपना महत्वपूर्ण सेवा देकर घेराबंदी में अपना सहयोग दिया। कुलूंडू गांव के लोग हर वर्ष विद्यालय की सुरक्षा घेरा करते हैं। मौके पर विद्यालय के अध...