महाराजगंज, नवम्बर 22 -- कटहरी, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल विकास खंड के ग्राम सभा पकड़ी भारत खंड में दो महीने से नाली की सफाई न होने से सड़क पर गंदा पानी बह रहा था। इसमें छात्र-छात्राएं और राहगीर गिरकर घायल हो रहे थे और उनके कपड़े खराब हो जा रहे थे। इससे ग्रामीण परेशान थे और रात में ग्रामीणों ने सहमति बनाकर नाली साफ करते हुए सड़क पर जो नाली का गंदा पानी बह रहा था उसका बहाव सही किया। ग्रामीण रामसमुझ प्रजापति, सागीर अली, कोमल भारती, नन्दलाल भारती, नथुनी प्रजापति, नरसिंह रावत, जमुना प्रसाद आदि ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी बहने से दिक्कत हो रही थी। इसको देखते हुए रात से भोर के चार बजे तक ग्रामीणों के प्रयास के बाद सड़क पर बह रहे नाली के गंदा पानी का बहाव सही कराया गया। सात घंटे में इसे ठीक करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...