बरेली, नवम्बर 23 -- भमोरा। तमाम दावों के बाद भी छुट्टा पशु देहात में खुले घूमकर किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। किसानों को इनसे अपनी फसल बचाने के लिए न सिर्फ रात-रात भर खेतों पर रखवाली करने पड़ती है, बल्कि उनकी जान पर खतरा रहता है। छुट्टा पशुओं को खेत से भगाने के प्रयास में कई किसानों की हमले में मौत तक हो चुकी है। शनिवार को फसल बर्बाद करने से नाराज किसानों ने छुट्टा पशुओं को घेरकर श्मशान भूमि परिसर में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाकर पशुओं को मुक्त कराया। भोजपुर गांव के प्रधान भोगराज मौर्य, रमेश मौर्य, अरविंद मौर्य ने बताया कि उनके गांव के अधिकांश किसान खेतों में सब्जियां उगाते है। आलमपुर जाफराबाद गांव के पास खाली जमीन पर छुट्टा पशुओं का झुंड दिन में ठहरता है, जो शाम होते ही खेतों में घुसकर फसलें बर्बाद करता है।...