चक्रधरपुर, नवम्बर 28 -- बंदगांव। कराईकेला पंचायत के बाउरीसाई गांव के ग्राम मुंडा परमेश्वर महतो तथा कुर्मी समाज के वरिष्ठ नेता नरेंद्र महतो के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने शमशान कराईकेला के शमशान घाट की जमीन की मापी को लेकर बीडियो भीकम कुमार एवं एलआरडीसी कुशाल कुनन्त मुंडू को मांग पत्र सोंपा। मांग पत्र में कहा गया कि यहां शमशान घाट की जमीन में शव को जलाने व दफनाने का कार्य बहुत दिनों से किया जा रहा है। मगर इधर कुछ दिनों से युक्त जमीन पर विवाद बढ़ रहा है। आने वाले समय में कोई अनहोनी घटना ना घटे जिसको लेकर उक्त जमीन की सरकारी माप कराई जाए। जिससे क्षेत्र में शांति स्थापित रह सके। सारी समस्या सुनने के पश्चात एलआरडीसी तथा बीडियो ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर उक्त श्मशान घाट की जमीन की मापी कराई जाएगी। इस मौके पर कितापीड म...