हल्द्वानी, नवम्बर 11 -- भीमताल। ओखलकांडा के ग्रामीणों ने मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख के डी रुवाली के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों की कमी झेल रहे विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की। ब्लॉक प्रमुख के डी रुवाली ने कहा ओखलकांडा ब्लॉक के कैड़ा गांव में हाईस्कूल का उच्चीकरण किया जाए। कहा कि शिक्षकों के नहीं होने से छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने में पूर्व ग्राम प्रधान मदन नौलिया, जीतू जोशी, मुकेश, खीम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...