अल्मोड़ा, अप्रैल 9 -- द्वाराहाट, संवाददाता। सड़क और पेयजल को लेकर बुधवार को भी धन्यारी गांव के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन व प्रदर्शन जारी रहा। बुधवार को भी ग्रामीणों को मनाने आए अधिकारी मायूस होकर वापस लौटे। लोगों ने शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। बुधवार को धन्यारी में क्रमिक अनशन पर जगदीश सिंह बैठे। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आमरण अनशन जैसे कदम उठाने की चेतावनी दी। वहीं, बुधवार को भी विभागीय अधिकारी ग्रामीणों को मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन ग्रामीण समस्याओं को लेकर प्रदर्शन पर डटे रहे। ग्रामीणों के नहीं मानने पर अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने बसेरा बैण्ड से कूना-धन्यारी सड़क, खीरोघाटी पपिंग पेयजल योजना तिपौला की जांच, द्यौलाडगूंठ धन्यारी ग्रेविटी पेयजल योजना के ...