जमुई, मई 13 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता पोस्टमार्टम के बाद बासमत्ता गांव के ग्रामीण लक्ष्मीपुर चौंक पर शव रखकर जाम कर दिया। जिससे आधा घंटा तक आवागवन बाधित रहा। ग्रामीणों प्रशाशन से मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाया। पुलिस प्रशाशन ने सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने में मदद का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...